अभी अभी एक शव लोहियाहेड पवार हाउस के जाल पर लगा हुआ मिला है शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है आशंका जताई जा रही है| कि पिछले 7 दिन से लापता छिनकी निवासी दीपक भट्ट की हो सकती है
ज्ञात हो की 3 फरवरी की शाम से भट्ट कॉम्युनिकेशन दुकान के संचालक दीपक भट्ट लापता है। और ऐसी आशंका थी कि वो गाडिगोट बनबसा के पुल से शारदा नदी में कूदे थे।
लोहियाहेड पवार हाउस की जाली से शव को बाहर निकाने के बाद कि स्तिथि।
12:50 PM BREAKING NEWS शव की पहचान करने हेतु हिंदुस्तान टीवी. न्यूज की टीम पहुंची मौके पर पहुँची और साथ ही ये पुष्टि भी हो गयी कि जो शव बरामद हुआ है, वो छिनकी निवासी दीपक भट्ट का ही है। ये पुष्टि उनके परिजनों द्वारा की गई। शव को जब नदी से निकाला गया तो उसके पास से 2 मोबाईल फोन और कुछ रुपये भी मिले। अभी पोस्टमार्टम की करवाई की जा रही है। कारवाई पूरी होने पर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा और शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा |
## HINDUSTAN TV.NEWS