टनकपुर के 28 एकड़ क्षेत्र में रिवर ट्रेनिंग की आड़ में खनन शुरू हुए बगैर करीब 80 लाख की रॉयल्टी चोरी का बड़ा खेल खेला गया है । इन रॉयल्टी से माल यूएस नगर और अन्य जिलों को भेजा दर्शाया गया है । मामला सामने 28 एकड़ में रिवर ट्रेनिंग नीति के तहत 26 फरवरी को खनन नीलामी का ठेका तरुण पंत के नाम हुआ था।नीलामी होते ही आसपास के हजारों ग्रामीणों ने ठिकाने खनन का विरोध शुरू कर दिया था । उनका कहना है कि खनन होने से उनके गांव बाढ़ में बह सकते हैं । बीते दिनों ठेकेदार कुछ वाहन लेकर खनन के लिए मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने पथराव कर उन्हें बैरंग लौटने को मजबूर कर दिया था । इधर विरोध के चलते ठेकेदार खनन शुरू नहीं कर पाए । बावजूद इसके ठेकेदार खनन बगैर वहां से 7778 घन मीटर माल के बराबर रॉयल्टी पार कर चुका है । इसके जरिए सरकार को एक खनन इसके मोटे अनुमान के अनुसार करीब 80 घन लाख की रॉयल्टी का चूना लगा है । खनन विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक ठेकेदार की आईडी 21 मार्च को खोल गई थी । रिकॉर्ड के मुताबिक अब तक ठेकेदार ने 28 एकड़ से करीब 7778 घनमीटर माल उठाया है । ठेकेदार को कुल 60 हजार घन मीटर माल उठाना है