उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत 21 विद्यार्थियों को डीबीटी के माध्यम से 2.67 लाख रुपये की धनराशि हुई आवंटित
खटीमा(उधम सिंह नगर)- एचएनबी पीजी कॉलेज में उत्तराखण्ड शासन द्वारा सत्र 2023-24 में मुख़्यमंत्री मेधावी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत 21 विद्यार्थियों को डीबीटी के माध्यम से 2.67 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई।
योजना के अंतर्गत स्नातक के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा तृतीय वर्ष के कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 21 मेधावी विद्यार्थियों तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर में हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, भूगोल, गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान एवं वाणिज्य में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति हस्तांतरित की गई।
प्राचार्य प्रो. आशुतोष कुमार ने बताया की शासन से प्राप्त शासनादेश एवं उच्च शिक्षा निदेशालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर वरीयता सूची तैयार कर प्रथम चरण में 21 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति हस्तांतरित की गयी है। द्वितीय चरण में स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को धनराशि आबंटन करने के लिए बिल कोषागार में भेजने की प्रक्रिया में है।
प्राचार्य कुमार ने बताया कि निदेशालय से कुछ धनराशि की मांग भी की गयी है तथा उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कक्षाओं में नियमित उपस्थित होने को प्रेरित किया। इस दौरान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष बेलवाल, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. धीरज गहतोड़ी, केएस नितवाल, महेश नाथ, अचल वर्मा, सूरज चंद आदि मौजूद थे।