स्कूटी ट्रक की टक्कर से स्कूटी में सवार की मासूम की मौत
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अभी-अभी टनकपुर रोड खटीमा में सब्जी मंडी खटीमा के सामने हुआ बड़ा हादसा, स्कूटी को ट्रक ने मारी टक्कर 12- 13 वर्ष के बच्चे की घटना स्थल पर ही तोड़ा दम मां बुरी तरह जख्मी ,कुछ देर पूर्व सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु जिसमे मृतक का नाम देवांश विष्ट उम्र 13 वर्ष निवासी पकड़िया,खटीमा बताया जा रहा है।
सूत्रों के हवाले से खबर मिली हैकुछ देर पूर्व हुए हादसे को लेकर अपडेट- स्कूटी को टक्कर मारने वाले ट्रक को सतरामील मझोला चैक पोस्ट पर पकड़ लिया है।बेटे के साथ मायके जा रही थी महिला ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी में बैठे मासूम देवांशु बिष्ट की मौत हो गई स्कूटी चला रही मां घायल हो गई सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना पर परिजन एवं रिश्तेदार सरकारी अस्पताल पहुंच गए पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया