हिन्दुस्तान – नेपाल सिमा :- नेपाल से भारत आ रहे 25 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले ।………
हिंदुस्तान टीवी न्यूज़बनबसा मैं भारत :- नेपाल सिमा पर कोरोना बम फूटा हैं। यहां नेपाल से भारत आ रहे 25 लोग एक ही दिन मैं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। खास बात ये है कि इसमें भारत – नेपाल मैत्री बस सेवा मे सवार 14 यात्री भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक साथ कोरोना के इतने मामले सामने आने पर प्रशासन ने मैत्री बसों को नेपाल वापस लौटा दिया । समाचार लिखे जाने तक छह मैत्री बसों में नेपाल से आए लोगों की कोरोना जांच थी।


भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा खुलने के बाद दोनों देशों मैं कोरोना का खतरा बढ़ गया हैं। करीब एक माह पहले ही दोनों देशों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय सिमा पर सामान्य आवाजाही शुरू हुई थी। इस दौरान देश – विदेश में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही थी। उधर, कोरोना वायरस के नये वैरियंट ओमीक्रॉन का भी खतरा बढ़ गया था। ………सूत्र।

ऐसी न्यूज़ के लिए आप हमारे साथ बने रहें और कमेंट कर के जरूर बताएं आप को ये न्यूज़ कैसी लगी। धन्यवाद
##हिंदुस्तान टीवी न्यूज़
रिपोेर्ट – मोहन नेगी
यह भी पढ़ें-