शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, प्रवक्ताओ क़ो मिली बम्पर नियुक्ति देखिए आदेश..
हिंदुस्तान टीवी न्यूज़:- राज्य के अतिदुर्गम क्षेत्र के इंटरकालेजों को 449 प्रवक्ता मिल गए। लोक सेवा आयोग से चयनित इन प्रवक्ताओं की तैनाती कर दी गई। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को 15 अगस्त से पहले पहले हर हाल में तैनाती करने के आदेश दिए थे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, अपर निदेशक रामकृष्ण उनियाल, जेडी अंबा दत्त बलोदी लिस्ट को अंतिम रूप दे रहे थे। उनियाल ने बताया कि आयोग से विभाग को 449 प्रवक्ता मिले हैं। इनमें सामान्य शाखा के शिक्षकों की सचिव लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड हरिद्वार के पत्र संख्या 244/70/01 डी०आर० (मा०शि०) / सेवा-1 / 2019-20 दिनांक 14 जून, 2022 के द्वारा सीधी भर्ती के माध्यम से चयनित निम्नांकित अभ्यर्थियों को शासनादेश संख्या –
47755 / XXIVB-1/2022-17 (01)/2019 टी0सी0 दिनांक 06 जुलाई 2022 के क्रम में विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा, वेतनक्रम रू0 47600-151100 लेवल-08 में प्रवक्ता के पद पर उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ-07 में अंकित विद्यालय में अस्थायी रूप से नियुक्त किया जाता है। उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली, 2008 के प्रस्तर-19 के प्राविधानों के अन्तर्गत नियुक्त अभ्यर्थी न्यूनतम दो वर्ष की अवधि के लिए परिवीक्षाधीन रहेंगे। प्रथम नियुक्ति पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
##हिंदुस्तान न्यूज़ टीवी
रिपोर्ट – मोहन नेगी