टनकपुर के शारदा घाट में स्वच्छ गंगा मिशन के तहत पर्यावरण संरक्षण टीम ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान,टीम लीडर दीपा देवी संस्था के अभियान के जरिए टनकपुर क्षेत्र में दे रही पर्यावरण संरक्षण का संदेश
टनकपुर(चंपावत)- शुक्रवार की शाम लगभग छः बजे स्वच्छ गंगा मिशन के तहत पर्यावरण संरक्षण की टीम ने टनकपुर के शारदा घाट में टीम लीडर दीपा देवी के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया, टीम की महिलाओ ने शारदा नदी, शारदा तट तथा घाट क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया l इस अवसर पर उन्होंने शारदा नदी की स्वच्छता, निर्मलता और अविरलता को बनाये रखने की मेला यात्रियों व स्थानीय लोगो से अपील की।
पर्यावरण संरक्षण टीम की अगुवाई कर रही दीपा देवी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा हमारी टीम द्वारा लगातार पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है l
उन्होंने कहा इस समय उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध माँ पूर्णागिरि मेला संचालित है, ऐसे में हजारो तीर्थयात्री शारदा नदी में स्नान को आते है, कई तीर्थयात्री शारदा नदी में पॉलिथीन, कूड़ा, कचरा डाल रहे है.
जिससे घाट के किनारो में गंदगी की सम्भावनाओ को देखते हुए विशेष सफाई अभियान चलाया गया और शारदा नदी के किनारो में पड़ी पॉलीथिन सहित अन्य कचरे को एकत्रित कर वहां से हटाकर नदी के किनारो को साफ़ किया गया l इस अवसर पर उन्होंने तीर्थयात्रियों के अलावा स्थानीय लोगो से शारदा नदी को स्वच्छ रखने की अपील की।
इस दौरान दीपा देवी, अनुराधा यादव, अनिता तिवारी, किरण गहतोड़ी, पुष्पा अधिकारी, सुमन देवी, बिट्टू देवी, दुर्गा सहित अन्य महिलाये मौजूद रही l