अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि परिसर में प्रभु श्री राम लला जी की प्रतिष्ठता

देहरादून – अयोध्या में दिनांक 22.01.2024 (सोमवार) को श्री राम जन्म भूमि परिसर में प्रभु श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है।

यह भी पढ़ें- अयोध्या राम मंदिर: विज्ञान कैसे आश्वस्त करेगा कि मंदिर 1,000 साल तक खड़ा रह पायेगा…आओ जाने पूरी बात।

इस सम्बन्ध में सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि राज्य के सभी राजकीय कार्यालय, संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के अधीन बैंक /कोषागार/उप कोषागार दिनांक 22.01.2024 (सोमवार) को आधे दिन (अपराह्न 2.30 बजे तक) केन्द्र सरकार की भांति बन्द रहेंगें।

उक्त के अतिरिक्त समस्त शैक्षणिक संस्थायें (स्कूल एवं कालेज) दिनांक 22.01.2024 (सोमवार) को बन्द रहेंगी।

भारतवर्ष के सभी राम भक्तों को बहुत-बहुत बधाई:-

यह भी पढ़ें:- मणिपुर: हिंसा के ताज़ा दौर में 5 नागरिकों की मौत,घटना के बाद विरोध प्रदर्शन-हिंसा का माहौल
उत्तराखंड ही नहीं देश के हर राज्य के हर जिले के हर गॉव में श्री राम भक्ति यात्रा का जोरदार आयोजन और भक्ति यात्रा निकली जा रही है देश का बच्चा,जवान,बूढ़ा सब लोग राम धून में झूम रहें हैं।
सालों के इंतजार के बाद अब आया है वह समय जब श्री राम लला जी का राम जन्म भूमि में मंदिर में प्रतिष्ठता होने वाली है। लोगों का सपना साकार होने जा रहा है इसी ख़ुशी में राज्य में 22 जनवरी को प्रदेश में छुट्टी की घोषणा की गयी है।
भारतवर्ष के सभी राम भक्तों को बहुत-बहुत बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *