खटीमा: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने सांसद अजय भट्ट से 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण
खटीमा(उधम सिंह नगर)- नैनीताल लोकसभा के सांसद अजय भट्ट से उनके संसदीय क्षेत्र खटीमा के राज्य आंदोलनकारियों ने 10% क्षेतिज आरक्षण के बिल को राजभवन से स्वीकृत करने की अपील की है।उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार व नैनीताल- उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट को पत्र भेजकर 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण संबंध में कहा है
की पिछले कुछ दिनों पूर्व सर्व सम्मति से राज्य कैबिनेट से पारित 10 %क्षैतिज आरक्षण विधेयक जो कि पिछले एक माह से राजभवन में स्वीकृति हेतु लंबित पड़ा है, उसे अविलंब राजभवन से स्वीकृत कराने हेतु प्रयास करे।जिससे उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को इस विधेयक के स्वीकृत होने के उपरांत इसका लाभ मिल सके।
यह भी पढ़ें:-Matar Ka Nimona Recipe: सर्दियों में ताजे मटर के साथ बनाये ये स्वादिष्ट मटर निमोना
राज्य आंदोलनकारियों ने सांसद भट्ट को पत्र के माध्यम से बताया की राज्य के पन्द्रह हजार राज्य आंदोलनकारी परिवार तथा उनके आश्रित पिछले 10 वर्षों से दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को कानूनी अमली जामा पहनाने की मांग करते आ रहे हैं, जिस हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंदोलनकारियों की पीड़ा पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए विधान सभा से बहुमत के साथ बिल को पारित करवा कर स्वीकृति हेतु राजभवन भेजा है.
आंदोलनकारी कोटे में पूर्व से ही सेवारत करीब 2 हजार लोगो की सेवा पर जहां एक ओर माननीय उच्च न्यायालय के प्रतिकूल निर्णय का खतरा मंडरा रहा है वहीं दूसरी ओर सैकड़ो राज्य आंदोलनकारी नियुक्ति के इंतजार में अटके पड़े हैं तथा हजारों राज्य आंदोलकारी परिवार बिल को क़ानूनी रूप न दिए जाने के कारण प्रदेश स्तर पर आरक्षण का लाभ प्राप्त करने से वंचित हैं।
यह भी पढ़ें:- राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में ब्लॉक स्तरीय RIST- रूरल इंडिया सपोर्टिंग ट्रस्ट कार्यक्रम के तहत खटीमा ब्लॉक के चार विद्यालयों के 150 बच्चो ने किया प्रतिभाग
इसलिए नैनीताल लोकसभा के समस्त राज्य आंदोलनकारी चाहते है की सांसद के रूप में आप अपने राजनीतिक धर्म का निर्वहन करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में पारित 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण विधेयक को राजभवन से अतिशीघ्र स्वीकृति दिलवाने हेतु अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर राज्य आंदोलनकारियों को न्याय दिलवाने की कृपा करेंगे।
ताकि प्रदेश के हजारों उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी को इस विधायक के पारित होने के बाद इसका लाभ मिल पाएगा।